उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीपीआरओ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद विकास भवन बंद

सीतापुर जनपद में सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में जिला पंचायत राज अधिकारी, रेऊसा थाने के तीन दारोगा, एटीसी के तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मंगलवार को विकास भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसे बंद करा पूरे विकास भवन को सैनिटाइज किया गया.

vikas bhavan closed
विकास भवन बंद.

By

Published : Jul 21, 2020, 5:54 PM IST

सीतापुर:जिला पंचायत राज अधिकारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को विकास भवन को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया. नगर पालिका की टीम ने विकास भवन का सैनिटाइजेशन किया. इसके अलावा दूसरे सरकारी दफ्तरों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. जिले के डीपीआरओ के अलावा रेउसा थाना के तीन सब इंस्पेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सोमवार शाम जिला पंचायत राज अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका कार्यालय विकास भवन में स्थित है. इसके अलावा करीब 24 से अधिक सरकारी दफ्तर इसी विकास भवन में चलते हैं. इसी के मद्देनजर आज विकास भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसे बन्द करा दिया गया और फिर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिस तरह बैंक के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि बचाव और सावधानी की जरूरत बढ़ती ही जा रही है. इसमें लापरवाही भारी पड़ सकती है. उन्होंने सभी से मास्क के प्रयोग और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है.

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी गुरुप्रसाद पाण्डेय ने बताया कि आज मंगलवार को उनकी टीम ने पूरे विकास भवन को सैनिटाइज किया. साथ ही उससे सटे आवासीय परिसर को भी सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट कचहरी और डाकघर को भी सैनिटाइज किया गया है. इसी कड़ी में पूर्ति कार्यालय का भी सैनिटाइजेशन कराया जाएगा और दो गाड़ियों के अलावा 30 टीमें शहर के सभी तीस वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य देखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details