सीतापुर:लॉकडाउन के कारण करीब दो माह से ज्यादा समय से बंद चल रही बस सेवा को सोमवार से फिर से शुरू कर दिया गया है. बस सेवा शुरू होने की जानकारी पर बस स्टेशन पहुंचे यात्री कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गंतव्य को रवाना हुए. एआरएम विमल राजन ने बताया कि फिलहाल अधिक आमदनी वाले 22 मार्गों पर बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है.
सीतापुर: परिवहन निगम ने 22 मार्गों पर शुरू की बस सेवा - सीतापुर में रोडवेज संचालन फिर से शुरू
यूपी के सीतापुर परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए 22 मार्गों पर बस चलाने का निर्णय लिया है. सोमवार से बसों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल जिस रूट के यात्री बस स्टेशन पर पहुंच रहे हैं, उसी रूट पर बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं.
इन मार्गों पर यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज से शुरू की गई बस सेवा के लिए बसों के चालक-परिचालक और यात्रियों को खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सभी को मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है.
अभी तक स्टेशन पहुंचे ज्यादातर यात्री लखनऊ जाने वाले थे, जिनके लिए दो बसें भिजवाई जा चुकी हैं. बस स्टेशन पर भी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और चालक-परिचालकों को ड्यूटी स्लिप के साथ मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
-विमल राजन, एआरएम