सीतापुर:केंद्रीय राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर सीतापुर के सिधौली विधानसभा क्षेत्र के कसमंडा मण्डल अंतर्गत कुंवरगड्डी में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार आयी है, तब से साढ़े बयालीस लाख आवास उत्तर प्रदेश को दिए हैं, पूरे प्रदेश में जनपद सीतापुर को हमारी सरकार ने सबसे अधिक 70 हजार आवास दिए है.
समाजवादी पार्टी की सरकार में ही रामभक्तों पर गोली चलवाई गई थी. सपा की मंशा है कि मंदिर निर्माण को रोका जाए, इसलिए मंदिर निर्माण न रुकने पाए. अयोध्या में प्रभू श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो. इसलिए आपको फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनानी है.
कोरोना काल में फैक्ट्री, दफ्तर, धंधे सब बन्द थे. तब हमारी सरकार ने लोगों को राशन उपलब्ध करवाया. सामूहिक विवाह के तहत लड़कियों को 51 हजार रुपये का सहयोग देने का काम किया है.
सभी लोगों को ब्लॉक जाकर श्रम कार्ड बनवाने के लिए कहा, जिसके तहत बेटी के विवाह के 75 हजार रुपये का सहयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है. साढ़े आठ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया है. 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
इसे भी पढे़ंःमोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर को मंत्री बनाए जाने पर जताई खुशी
अखिलेश ने केवल मुर्दो का कब्रिस्तान बनाने का काम किया था. सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को मिलाकर हिंदुस्तान बनाने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है वर्ष 2024 तक टंकी से पानी की सप्लाई घर-घर तक पहुचाना है.
अगर आप लोग चाहते हैं कि सभी को आवास मिल जाए, गरीब आदमी का मुफ्त में इलाज हो, किसान सम्मान निधि मिलती रहे, राशन इसी रेट पर मिलता रहे, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिले तो आपको फिर आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है.
आज चीन, पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी सेना डटकर खड़ी है. देश की ताकत बढ़ रही है. प्रधानमंत्री जी हमारे देश को मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं. जिसके लिए पूरे तरीके से दिन रात मेहनत करने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिन-रात मेहनत करके केंद्र सरकार की सारी योजनाओं के अलावा प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं और लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहे हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि और मंच संचालन राकेश पांडेय ने किया. इस अवसर पर प्रभात किशोर जैकी, विधायक जयदेवी कौशल, पूर्व एमएलसी राकेश पांडेय, जिला मंत्री सुधीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, मनोज त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि, राकेश पांडेय, कौशलेश भारती, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूर्यभान सिंह, अम्बरीश गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, बच्चे बाजपेयी, अवनीश रावत, विकास किशोर, सौरभ सिंह, दुर्गेश सिंह, जयपाल शर्मा, अशोक सिंह, शिवा शर्मा, रवींद्र रावत, नीरज सिंह, उत्कर्ष, रामनिवास विश्वकर्मा, सरफराज, नितिन शर्मा, टिंकल तिवारी, दिलीप निगम,नवनीत, पंकज गुप्ता, सत्यम अवस्थी, अफजल, प्रेमदीप, सतेंद्र सिंह, कन्हैया, राहुल, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर की उपस्थिति में मलखान सिंह यादव, संजय यादव, शिवकुमार यादव,भारत यादव, आशीष यादव, धीरज रावत, मनोहर रावत, काशी राम रावत, रामकिशोर रावत, चंद्रिका चौधरी, रामजीवन रावत, राजा राम मौर्य, रामसिंह रावत, प्रेम कुमार, राजकुमार रावत, अवध राम रावत, तीरथ यादव, विजय यादव, कुलदीप यादव , मिथुन रावत, पंकज यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, कौशल रावत, राकेश रावत, बतदेव अवस्थी, सोहन यादव, राजकुमार गौतम, महेश रावत,चंद्र गौतम, सोनू गुप्ता, ललित गौतम, राजू, गणेश गिरि, अनुज रावत ने सपा बसपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप