उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: हत्या के मामले में लापरवाही, एसआई और आरक्षी निलंबित

यूपी के सीतापुर में बीते दिनों जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

By

Published : Jul 26, 2020, 1:02 PM IST

etv bharat
हत्या मामले में एसआई समेत आरक्षी निलंबित

सीतापुर: सरकार की सख्ती के बाद अब पुलिस महकमा भी एक्शन में आ गया है. जिले में बीते दिनों संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हो गई थी. इसमें घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

हत्या मामले में एसआई समेत आरक्षी निलंबित
यह मामला कोतवाली बिसवां इलाके का है. यहां के पटना गांव में बीती 19 जुलाई को संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए थे. इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बाद में इनमें एक घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था.सीओ बिसवां पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे का विवाद पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा था. इस दौरान हल्का दरोगा और बीट आरक्षी ने न तो कोई निरोधात्मक कार्रवाई की और न ही बीट सूचना ही दर्ज कराई. कर्तव्य पालन में लापरवाही पाते हुए पुलिस अधीक्षक ने सब इंसपेक्टर अफसर अहमद और बीट आरक्षी धीरज कुमार दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details