उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: लॉकडाउन में कोटेदार कर रहे घटतौली - सीतापुर में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कोटेदार की तरफ से घोटाला करने का मामला सामने आया है. जिले के विकासखंड कसमंडा के ग्राम पंचायत विक्रमपुर चंदेहरा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का विक्रेता 5 किलो चावल की तौल में आधा किलो की घटतौली कर रहा था.

shopkeeper was doing black marketing
कोटेदार कर रहा था कालाबाजारी

By

Published : Apr 17, 2020, 11:47 AM IST

सीतापुर: लॉकडाउन में भी कोटेदारों की कालाबाजारी नहीं थम रही है. ऐसा ही एक मामला जनपद के अन्तर्गत विकासखंड कसमंडा के ग्राम पंचायत विक्रमपुर चंदेहरा से सामने आया है. सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के विक्रेता की ओर से घोटाला करने का मामला सामने आया है.

जिले की ग्राम पंचायत विक्रमपुर चंदेहरा की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान प्रेमिका सिंह के नाम पर आवंटित थी. लॉकडाउन के चलते सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर कार्ड धारकों को 5 किलो पर यूनिट के हिसाब से नि:शुल्क चावल वितरण किया जा रहा है. वहीं उक्त दुकान के विक्रेता की ओर से वितरण किए जा रहे राशन में घटतौली की जा रही थी.

इसकी शिकायत कार्ड धारकों ने अधिकारियों से की जिसके बाद विकास खण्ड कसमंडा के एडीओ पंचायत आशुतोष पाण्डेय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत ने पया कि कोटेदार 5 किलो चावल की तौल में आधा किलो की घटतौली कर रह है.

कोटेदार की घटतौली करने की सूचना उच्च अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक अधिकारी सिधौली को दे दी गई है. उनके ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी.
-आशुतोष पाण्डेय, एडीओ पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details