सीतापुर: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीआईसी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान का महत्व समझाते हुए उन्हें जागरूक किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया.
जीआईसी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीआईसी मैदान में जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए गए. साथ ही उनसे आगामी चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि यहां के युवा वोटरों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह देश के लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत हैं. युवा वोटरों की मतदान में भागीदारी से देश का लोकतंत्र वाकई मजबूत होगा और तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
सम्भल में स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली मतदाता जागरूकतारैली
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नगर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने "मतदाता जागरूकता रैली" निकाल कर पहले मतदान फिर जलपान का संदेश दिया. आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर के हिन्द इन्टर काॅलेज, राजकीय कन्या इन्टर काॅलेज, महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री काॅलेज, शंकर भूषण शरण जनता इन्टर काॅलेज आदि सहित कई स्कूल-कालेजों के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदान करने का संदेश दिया.
बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली मतदाता जागरूक रैली. रैली में छात्र छात्राओं ने हाथों मे स्लोगन लगी तख्तियां लेकर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नारे भी लगाये. रैली में शामिल छात्राओं ने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है. इसलिए हमें जलपान से भी पहले मतदान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवसः वाराणसी में रंगोली सजाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक
बाराबंकी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मतदाताओं को लोकतंत्र की अहमियत बताई गई. इसके अलावा युवाओं ने लोकगीतों और लोक नृत्य के जरिए चुनाव की आवश्यकता बताई. इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को देश के विकास के लिए होने वाले किसी भी मतदान में भागीदारी करने की शपथ दिलाई.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ. इसके अलावा युवाओं ने लोकगीतों और लोकनृत्य के जरिये मतदान की महत्ता का प्रदर्शन कर मौजूद युवाओं को जागरूक किया. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने उपस्थित जनसमूह को देश के विकास के लिए होने वाले किसी भी मतदान में भागेदारी करने की शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, सीडीओ,सीएमओ समेत तमाम अधिकारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: डीएम ने छात्र-छात्राओं को समझाया मताधिकार का महत्व, दिलाई शपथ
बहराइच मेंलोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प के साथ जागरूकता दिवस मनाया
हर दिशा से लोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प के साथ जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु का हर नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए, क्योंकि यह उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वह पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लें.
मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए संकल्प दिलाया गया. मतदाता दिवस के अवसर पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य 18 वर्ष से ऊपर के हर नागरिक को मतदाता बनाना है. उन्होंने कहा कि अभी रिवीजन का काम चल रहा है. जो लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए है. उनके लिए एक आवाहन है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें. महिला विभिन्न कारणों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने से वंचित रह जाती हैं. महिलाओं से अपील है की वह अपना नाम पता सूची में दर्ज करायें. ताकि आने वाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
-शंभू कुमार,जिलाधिकारी