सीतापुरःकमलापुर थाना क्षेत्र के NH-24 पर एक कार का टायर फट जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार में एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कार अनियंत्रित होकर पलटी
उपवन कॉलोनी आवास विकास जिला लखीमपुर निवासी पवन कुमार गुप्ता अपनी पत्नी नमिता गुप्ता(30) के साथ लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे थे. अचानक कमलापुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पम्प के पास NH-24 पर कार के अगले पहिये का टायर फट गया. इस कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई.