उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल - सड़क हादसे में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित NH-24 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी की मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसे में एक की मौत.

By

Published : Mar 12, 2020, 5:43 AM IST

सीतापुरःकमलापुर थाना क्षेत्र के NH-24 पर एक कार का टायर फट जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार में एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कार अनियंत्रित होकर पलटी
उपवन कॉलोनी आवास विकास जिला लखीमपुर निवासी पवन कुमार गुप्ता अपनी पत्नी नमिता गुप्ता(30) के साथ लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे थे. अचानक कमलापुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पम्प के पास NH-24 पर कार के अगले पहिये का टायर फट गया. इस कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने नमिता गुप्ता को मृत घोषित कर दिया . वहीं पवन गुप्ता का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-होली पर हुए हादसे, कई जगह मारपीट- शाहजहांपुर में 100 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details