उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत - सीतापुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road-accident
road-accident

By

Published : Mar 23, 2021, 8:58 AM IST

सीतापुर:जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान विजय मिश्रा पुत्र लक्ष्मी नारायण मिश्रा निवासी नंगापुर थाना गोला, जिला लखीमपुर के रूप में हुई है. विजय मिश्रा डीसीएम पर हेल्परी का काम करता था.

बताया जा रहा है कि डीसीएम मलवा फतेपुर से माल लादकर शाहजहांपुर जा रही थी. इस दौरान बीती रात सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सरपंच पंजाबी ढाबा के सामने डीसीएम खराब हो गई. जिसके बाद हेल्पर विजय मिश्रा नीचे उतर कर गाड़ी को देख रहा था. इस दौरान सीतापुर की तरफ से आ रहे एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद विजया कुछ दुर वाहन की चपेट में घसीटता चला गया. इस हादसे में विजय मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई है.

सिधौली कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details