सीतापुरः जिले में पुलिस ने OLX पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश किया है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच शातिरों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार ठगों के पास से 11 मोबाइल फोन और 395 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
सीतापुर: OLX पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
सीतापुर पुलिस ने ऑनलाइन फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले शातिर गैंग के पांच सदस्यों को गरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पांच ठगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, बीते एक माह पहले कोतवाली पुलिस को OLX पर ठगी होने की तहरीर मिली थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच क्राइम ब्रांच और साइबर टीम को सौंपी थी. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के तार राजस्थान से जुड़े हैं. ठगी करने वाले गिरोह का एक व्यक्ति अभी फरार है. गिरफ्तार किया गया शातिर गैंग सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी एल.आर. कुमार ने बताया कि अभी तक इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. ये लोग फर्जी विज्ञापन डालकर अपने अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवाते थे और बाद में सिम कार्ड को बंद कर देते थे. ठगों के पास से कई कंपनियों के सैकड़ों एक्टिवेटेड और प्रीएक्टिवेटेड सिम बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.