सीतापुरः जिले खैराबाद थाना क्षेत्र में सास और बहू का झगड़ा इतना बड़ चुका है, कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
कचहरी पहुंची सास-बहू की जंग, एक-दूसरे के खिलाफ कर रहीं भूख हड़ताल - sitapur
सीतापुर में सास बहू की जंग का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दोनों की पारिवारिक जंग अब घर की देहरी पार कर कलेक्ट्रेट तक पहुंच गई है.
भूख हड़ताल
एक परिवार का विवाद पहुंचा कलेक्ट्रेट
- मोहल्ला कमाल सराय में रहने वाले एक परिवार का विवाद अब कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गया है.
- एक तरफ सास रानी भूख हड़ताल पर डटी हैं, तो दूसरी ओर बहू कनक भी भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं.
- बहू कनक का आरोप है कि सास-ससुर उसे प्रताड़ित करते हैं और जबर्दस्ती उसका एबॉर्शन तक करा चुके हैं.
- यहां तक कि उसने इस बाबत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें भी पुलिस कोई कार्रवाई न करके उसका उत्पीड़न कर रही है.
- दूसरी ओर भूख हड़ताल पर बैठी सास रानी ने बहू द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया.
- उनका आरोप है कि बहू खुद उन्हें परेशान कर रही है. उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराकर हर तरह से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.
सास-बहू और पिता-पुत्र के बीच यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है. इस मामले की पुलिस परामर्श केन्द्र में भी सुनवाई की जा चुकी है. हालांकि पिता और सास उन्हें अपने साथ रखना नहीं चाहते और बेटा और बहू उस घर से बाहर रहने से साफ इनकार कर रहे हैं. इस मामले में जो भी न्याय संगत होगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-योगेंद्र सिंह, सीओ सिटी
Last Updated : Nov 5, 2019, 10:46 PM IST