सीतापुर: रेउसा-बहराइच मार्ग पर डेलिया आर्यावर्त बैंक के निकट अनियंत्रित ट्रक ने दंपति सहित 6 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए, जिनमें मृतका के पति के दोनों पैर कट गए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में उपचार के लिए लाया गया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर को थाना थानगांव क्षेत्र के फुलवारी मजरा घेउड़ा निवासी सीताराम अपनी पत्नी ऊषा की दवा लेकर साइकिल से मारूबेहड़ से वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र भी उसके साथ था. तभी रेउसा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक संख्या पीबी 13 एएल-4195 ने रेउसा-बहराइच मार्ग पर थानगांव थाना क्षेत्र के डलिया गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा के निकट सीताराम, उसकी पत्नी ऊषा और उनके तीन वर्षीय पुत्र मुकेश को रौंद डाला.
सीतापुर में बेकाबू ट्रक ने 6 को रौंदा, मां-बेटे की मौत
यूपी के सीतापुर में रेउसा-बहराइच मार्ग पर सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस मामले में थानगांव के थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.
हाल जानने पहुंचे विधायक
इस हादसे में उषा और बेटे मुकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही बैंक के पास खड़े पत्रकार प्रेम बाजपेई, बैंक शाखा में आधार कार्ड बनवाने आये थौरा निवासी संतोष पुत्र श्रवण कुमार, सपना पुत्री संतोष और संतोष की पत्नी भी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए, जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले जाया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सीताराम और प्रेम बाजपेयी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों को हर सम्भव इलाज की व्यवस्था कराये जाने की बात कही.
संतोष कुमार पुत्र बद्री निवासी फुलवारी थाना थानगांव की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
संजीव कुशवाहा,थानाध्यक्ष, थानगांव