सीतापुर: जिले में एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा तार-तार हुई है. यहां रिश्ते में फूफा लगने वाला एक व्यक्ति ने सात वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीतापुर में रिश्ता हुआ शर्मसार: 7 वर्षीय मासूम के साथ फूफा ने किया दुष्कर्म - सीतापुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल रिश्ते में फूफा लगने वाला एक व्यक्ति ने सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया.
कांसेप्ट इमेज.
ये भी पढ़ें-मथुरा: होली की खुमारी में डूबेगी कान्हा की नगरी, तैयारियां जोरों पर
आरोपी रिश्ते में पीड़िता का फूफा लगता है. पीड़िता के आपबीती बताने के बाद पिता ने थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.