उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर जेल में आजम खां से मिले इरफान सोलंकी, बीजेपी पर साधा निशाना - आजम खां से मिले इरफान सोलंकी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप गया.

इरफान सोलंकी
इरफान सोलंकी ने सरकार पर लगाए आरोप.

By

Published : Mar 11, 2020, 7:56 PM IST

सीतापुर: कानपुर के सीसामऊ से विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को सीतापुर जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

इरफान सोलंकी ने सरकार पर लगाए आरोप.

मीडिया से बात करते हुए विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि आजम खां को बेवजह फंसाया गया है. जमानत की व्यवस्था होने के बावजूद सरकार उनकी जमानत नहीं होने दे रही है. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरी उम्मीद है. वहां से हमें इंसाफ मिलेगा और 'दूध का दूध, पानी का पानी' जरूर होगा.

इरफान सोलंकी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोर्ट को गुमराह कर रही है. सच को छिपा रही है, लेकिन वह दिन भी आएगा, जब जेल के ताले टूटेंगे और आजम खां अपने परिवार के साथ बाहर आएंगे. क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी जीत होगी, क्योंकि हम सत्य के रास्ते पर हैं और सत्य का साथ भगवान भी देता है.

इसे भी पढ़ें-यूपी हिंसा : पोस्टर नहीं हटाएगी योगी सरकार, जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details