उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 2 दिसंबर से चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान, धर्मगुरुओं से लिया जा रहा सहयोग

सीतापुर जिले में इंद्रधनुष अभियान के तहत 2 दिसंबर से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. अभियान की सफलता के लिए धर्मगुरुओं का भी सहयोग लिया जा रहा है.

etv bharat
2 दिसंबर से चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान

By

Published : Dec 1, 2019, 7:41 PM IST

सीतापुर: जिले में 2 दिसंबर से सघन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा. यह टीकाकरण अभियान चार चरणों में पूरा किया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए धर्मगुरुओं का भी सहयोग लिया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

2 दिसंबर से चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान.

क्या है इंद्रधनुष अभियान

  • इंद्रधनुष अभियान के तहत 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.
  • इस अभियान में 36025 बच्चों और 8477 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • इस अभियान में 3150 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
  • इस कार्यक्रम में 719 एएनएम की ड्यूटी लगाई जाएंगी.
  • यह अभियान जिले के एक दर्जन विकास खण्डों में संचालित होगा.
  • इसके लिए 2 दिसम्बर, 6 जनवरी, 3 फरवरी और 2 मार्च को टीकाकरण की तारीखें तय की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details