उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः पूर्व मंत्री ओमवेश को जेल अधीक्षक ने नहीं मिलने दिया आजम खां से - सीतापुर जिला जेल

यूपी के सीतापुर जिला जेल में बंद आजम खान से मिलने के लिए पूर्व मंत्री ओमवेश पहुंचे. इस दौरान जेल अधीक्षक ने उन्हें मिलने से मना कर दिया. 27 फरवरी से आजम खां जिला जेल में पत्नी और बेटे के साथ बंद हैं.

etv bharat
पूर्व मंत्री ओमवेश को जेल अधीक्षक ने आजम खान से मिलने से रोका.

By

Published : Mar 4, 2020, 8:15 PM IST

सीतापुर: जिला जेल में पत्नी और बेटे के साथ बंद सपा नेता आजम खां से मुलाकात करने आए पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश को जेल अधीक्षक ने बैरंग लौटा दिया. जेल अधीक्षक ने जेल मैनुअल के मुताबिक मुलाकात करने वालों की संख्या पूरी होने के कारण उनकी मुलाकात कराने से इनकार कर दिया.

पूर्व मंत्री ओमवेश को जेल अधीक्षक ने आजम खां से मिलने से रोका.

पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश बुधवार को आजम खां से मुलाकात करने जिला जेल पहुंचे थे. इस दौरान जेल अधीक्षक ने बाहर निकलकर उनसे मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात करने के लिए काफी लोग पर्चियां लगाते हैं, लेकिन जेल मैनुअल के मुताबिक सिर्फ तीन लोगों की ही एक व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. लिहाजा उनकी प्राथमिकता तय करने के बाद ही संबंधित व्यक्ति से उनकी मुलाकात कराई जाती है.

जेल अधीक्षक के इनकार करने के बाद स्वामी ओमवेश को आजम खां से बिना मुलाकात के ही लौटना पड़ा. गौरतलब है कि सपा नेता आजम खां बीती 27 फरवरी से सीतापुर की जिला जेल में बंद हैं. तबसे उनकी मुलाकात के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के तमाम नेता यहां आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details