सीतापुर: अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर ले आई जा रही शराब को उत्तर प्रदेश में खपाया जा रहा है. इस बात का खुलासा एक बार फिर तब हुआ जब रामकोट इलाके में पेटियों से भरा एक ट्रक पुलिस ने पकड़ा. इस ट्रक से भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और शराब तस्कर के साथ ही ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर भागने में सफल रहे.
शराब पेटियों से भरा ट्रक हुआ बरामद
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अरुणाचल प्रदेश की शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो रामकोट इलाके में नवीन चौक के पास एक धर्मकांटे से शराब पेटियों से भरा ट्रक तो बरामद कर लिया गया. लेकिन उसमें मौजूद सभी लोग मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम से जब इस शराब की तस्दीक कराई तो वह अरुणाचल प्रदेश के भीतर बिक्री के लिए अधिकृत पाई गई.