उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: रोडवेज बस की टक्कर से 10 साल की मासूम की मौत - girl died in road accident

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 10 साल की एक बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, बच्ची खेलते-खेलते बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में बच्ची की मौत
सड़क हादसे में बच्ची की मौत

By

Published : Nov 21, 2020, 1:59 PM IST

सीतापुर: जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. रेउसा-बिसवां मार्ग पर सीतापुर से बहराइच जा रही परिवाहन निगम की बस ने 10 वर्षीय बालिका को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के कटोली गांव की रहने वाली हिना (10) अपनी नानी शायरा और नाना यूसुफ के साथ रहती थी. शनिवार की सुबह वह घर से खेलने के लिए निकली थी. खेलते-खेलते वह बिसवां-रेउसा मार्ग पर पहुंच गई. भोलागंज के पास वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस (UP 34 T 5501) की चपेट में आ गई.

बस से टक्कर के बाद बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने लगा. आखिरकार वह बस को देबियापुर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details