सीतापुर:यूपी के सीतापुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई. दीवार के मलबे के नीचे दब कर पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं सूचना पाकर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकार से मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
सीतापुर: बारिश से ढही दीवार, पिता-पुत्र की मौत से बिखरा परिवार - सीतापुर में पिता पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार गिर गई. इससे दीवार के मलबे के नीचे दबकर पिता पुत्र की मौत हो गई.
सीतापुर में दीवार ढहने से पिता पुत्र की दबने से मौत
क्या है पूरा मामला
- मामला कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है.
- जहां शनिवार को लेखई के मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ी.
- इसके मलबे में पिता और बेटा दोनों दब गए.
- दोनों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर लिया है और पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत पहुंचा दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शेष धनराशि भी उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी.
-विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी