उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी से सीतापुर के लिए जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, सीआरएस का निरीक्षण हुआ पूरा - लखनऊ से सीतापुर इलेक्ट्रिक रेलवे ट्रेन

यूपी के सीतापुर में रेल संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को लखनऊ-सीतापुर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया और उसकी बारीकियों को परखा. उनकी स्वीकृति के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

etv bharat
सीतापुर-लखनऊ रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें.

By

Published : Feb 26, 2020, 1:18 AM IST

सीतापुर:राजधानी लखनऊ के लिए सफर करने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही सीतापुर-लखनऊ रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. रेल संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस ट्रैक का निरीक्षण किया और उसकी बारीकियों को परखा. उनकी स्वीकृति के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

सीतापुर-लखनऊ रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें.
राजधानी लखनऊ से सीतापुर के बीच रेल लाइन को मीटर गेज से ब्राड गेज में परिवर्तित करने का काम साढ़े तीन साल पहले शुरू हुआ था. जनवरी 2019 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस रेल लाइन का लोकार्पण किया था. इस मौके पर उन्होंने रेल लाइन को इलेक्ट्रिक रेल लाइन में परिवर्तित करने की घोषणा की थी, जिसके बाद रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ, जो अब पूरा हो चुका है.जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

आरवीएनएल ने कल्पतरु पॉवर ट्रांसमीशन लिमिटेड के सहयोग से इस काम को पूरा किया है, जिसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे मोनिका अग्निहोत्री और अपनी तकनीकी टीम के साथ मंगलवार को इस पूरी रेल लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया. वे अब अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे, जिसके बाद इस रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.


पढ़ें-जहां भगवान श्रीराम ने किया था अश्वमेध यज्ञ, आज भी पाए जाते हैं जले चावल और जौ

ABOUT THE AUTHOR

...view details