सीतापुर: जिले की मिश्रिख तहसील क्षेत्र में एसडीएम ने जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया. बुधवार को घुमन्तू प्रवृत्ति के लगभग 50 व्यक्तियों और एक सैकड़ा मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए.
सीतापुर: DM की पहल पर SDM ने किया जरूरतमंदों में भोजन वितरण
यूपी के सीतापुर में लॉकडाउन में डीएम की पहल पर तहसील क्षेत्र में एसडीएम ने जरुरतमंदों में भोजन वितरण किया. बुधवार को घुमन्तु प्रवृत्ति के लगभग 50 व्यक्तियों और एक सैकड़ा मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए.
लॉकडाउन में भोजन वितरण
इस कार्य में तहसीलदार, नायब तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक गिरिजा शंकर यादव, लेखपाल आनन्द सिंह के अलावा सभी राजस्वकर्मी लगाए गए हैं.
बता दें कि डीएम अखिलेश तिवारी ने मजदूरों और ग्रामीण क्षेत्रों के बेसहारा लोगों के लिए कैंटीन में पूड़ी सब्जी बनवाकर बंटवाने का काम शुरू कराया है. जिसके अंतर्गत पांच सौ पैकेट प्रतिदिन तैयार कराकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा राहगीरों में वितरित किया जाएगा.