सीतापुर: कोरोना प्रकोप से बचाव के लिए लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना जरूरी है. इसके लिए आयुर्वेद में अनेक उपाय हैं. इन्हीं उपायों की लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से आयुष विभाग ने जनपद स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत जिले में आयुष मंत्रालय के माध्यम से मिली दो एलईडी वैन भेजी गई हैं, जिन्हें जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
डीएम अखिलेश तिवारी ने शनिवार को आयुर्वेद के प्रयोग से इम्युनिटी बढ़ाने और आयुष कवच के उपयोग की जानकारी दिए जाने के मकसद से दो एलईडी वीडियो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन एक माह तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इससे संबंधित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगी.