उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जिलाधिकारी ने एलईडी वीडियो वैन को दिखाई हरी झंडी - कोरोना वायरस खबर

यूपी के सीतापुर जिले में डीएम ने दो एलईडी वीडियो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वैनों के माध्यम से आम जनता को आयुर्वेद के प्रयोग से इम्युनिटी बढ़ाने और आयुष कवच के उपयोग की जानकारी दी जाएगी.

etv bharat
डीएम ने दो एलईडी वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Jul 4, 2020, 3:50 PM IST

सीतापुर: कोरोना प्रकोप से बचाव के लिए लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना जरूरी है. इसके लिए आयुर्वेद में अनेक उपाय हैं. इन्हीं उपायों की लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से आयुष विभाग ने जनपद स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत जिले में आयुष मंत्रालय के माध्यम से मिली दो एलईडी वैन भेजी गई हैं, जिन्हें जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डीएम अखिलेश तिवारी ने शनिवार को आयुर्वेद के प्रयोग से इम्युनिटी बढ़ाने और आयुष कवच के उपयोग की जानकारी दिए जाने के मकसद से दो एलईडी वीडियो वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन एक माह तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इससे संबंधित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगी.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए कोई दवा अथवा अन्य माध्यम न होने के कारण व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता पर ही सब कुछ निर्भर है. आयुर्वेद में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अनेकों उपाय हैं और इन्हीं उपायों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय ने यह पहल की है.

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है. इसलिए लोगों को अपना खान-पान और आचार व्यवहार इस तरह से अपनाना चाहिए. ताकि उनके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हो और किसी प्रकार के वायरस का उन पर कोई प्रभाव न पड़े और वे निरोग रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details