उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः लिंगानुपात दूर करने के लिए शुरू हुआ अभियान, 26 तक चलेगा कार्यक्रम - जागरूकता अभियान

यूपी के सीतापुर जिले में बढ़ रहे लिंगानुपात के मद्देनजर भारत सरकार के निर्देश पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बढ़ रहे लिंगानुपात के प्रति जागरूक करना और उसमें कमी लाना है.

etv bharat
हस्ताक्षर करते लोग.

By

Published : Jan 21, 2020, 9:41 AM IST

सीतापुरः केंद्र सरकार के निर्देश पर सोमवार से लिंगानुपात में कमी लाने के लिए जिले में अभियान शुरु किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान के साथ शुरु किया. वहीं सीडीओ और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लिया. यह अभियान 20 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा.

26 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान.

सोच में बदलाव के लिए अभियान
जिले में लिंगानुपात को कम करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत इस अभियान का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के साथ ही सामाजिक सोच में बदलाव और महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी प्रदान करना है. यह कार्यक्रम प्रोबेशन विभाग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-सीतापुर: युवक की गला घोंटकर हत्या, शव देख हैरान रह गई पुलिस

सीतापुर जिले में सबसे अधिक लिंगानुपात समस्या है, इसलिए सरकार ने इस अभियान के लिये सीतापुर को चुना है. अभियान 20 से 26 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य लोगों के सोच में बदलाव लाना है. आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. इसी तरीके से कल प्रभात रैली निकाली जाएगी और बालिका दिवस पर एक कॉलेज में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.
-अश्विनी कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details