सीतापुरः केंद्र सरकार के निर्देश पर सोमवार से लिंगानुपात में कमी लाने के लिए जिले में अभियान शुरु किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान के साथ शुरु किया. वहीं सीडीओ और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लिया. यह अभियान 20 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा.
सोच में बदलाव के लिए अभियान
जिले में लिंगानुपात को कम करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत इस अभियान का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के साथ ही सामाजिक सोच में बदलाव और महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी प्रदान करना है. यह कार्यक्रम प्रोबेशन विभाग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है.