उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जिला अस्पताल में सक्रिय हैं दलाल, मरीजों का हो रहा शोषण - सीतापुर जिला अस्पताल में दलाल सक्रिय

जिले के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों दलालों की सक्रियता बढ़ गई है. दलाल यहां आने वाले मरीजों को गुमराह कर, उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं, जहां मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है.

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज.

By

Published : Jul 5, 2019, 8:58 AM IST

सीतापुर: जिले के सरकारी अस्पताल इन दिनों दलालों की गिरफ्त में हैं. गिरोह के सदस्य यहां आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाते हैं, जहां मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जाता है. अस्पताल प्रशासन ने ऐसे दलालों को चिन्हित किया है और इसकी सूची भी प्रशासन को उपलब्ध कराई है.

जिला अस्पताल सीतापुर.

जिला अस्पताल में सक्रिय हैं दलाल

  • जिला अस्पताल और जिला महिला चिकित्सालय में इन दिनों दलाल पूरी तरह से सक्रिय हैं.
  • दलाल यहां आने वाले मरीजों को तरह-तरह से गुमराह करके, उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं.
  • निजी अस्पतालों में भर्ती कराने के नाम पर दलालों को कमीशन दिया जाता है.
  • पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए नोडल अधिकारी के सामने भी यह मामला उठाया गया था.
  • नोडल अधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे.
  • अस्पताल प्रशासन ऐसे दलालों को चिन्हित कर, इनकी सूची भी प्रशासन को उपलब्ध कराई है.
  • अभी तक प्रशासन ने इन दलालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details