सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर की 9 विधानसभा (9 Assembly of Sitapur in Uttar Pradesh) सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा (BJP) ने जीत दर्ज की. वहीं, सपा (SP) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. महमूदाबाद विधानसभा सीट की मतगणना अभी चल रही है. 27वें राउंड तक की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आषा मौर्य आगे चल रहीं हैं.
सीतापुर की सिधौली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनीष रावत, मिश्रिख से बीजेपी प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव, महोली से बीजेपी प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी, सीतापुर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश राठौर गुरू, हरगांव से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही, सेउता से बीजपी प्रत्याशी ज्ञान तिवारी, लहरपुर से सपा के प्रत्याशी अनिल वर्मा ने जीत दर्ज की है.
41 साल बाद सिधौली विधानसभा सीट पर खिला कमल
राजधानी लखनऊ की सीमा को छूती सिधौली विधानसभा सीट पर 41 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज कर पाने में सफल हुई है. इस सीट पर 1980 में जनसंघ से मास्टर रामलाल जीत दर्ज की थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष रावत भाजपा के टिकट और बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक हरगोविंद भार्गव सपा के टिकट पर चुनाव चुनाव लड़े.
बीजेपी के प्रत्याशी मनीष रावत ने सपा के प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव को 9901 से अधिक मतों से पराजित किया है. भाजपा के प्रत्याशी मनीष रावत को 106022 मत मिले वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव को 96121 मत मिले.
परिसीमन के बाद भी सिधौली विधानसभा का नही बदला नाम
परिसीमन के बाद भी सिधौलीविधानसभा का नाम नहीं बदला है. 1951 से सिधौली विधानसभा के नाम से चली आ रही है. पहले यह सीट सामान्य थी. बाद में यह सीट सुरक्षित कर दी गई. 1957 से अब तक इस विधानसभा सीट पर 4 बार कांग्रेस, 4 बार सपा, 2 बार बसपा तथा बेजेएस, जनता दल को एक एक बार जीत हासिल हो चुकी है. वहीं, 1980 में जनसभा से मास्टर रामलाल ने जीत दर्ज की थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बेतर प्रत्याशी की तलाश थी. समीकरण ऐसा बना की समाजवादी पर्टी ने जब पूर्व विधायक मनीष रावत को टिकट नही दिया तो उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे और जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें :सपा के इस दांव में फंसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हारे चुनाव
सीतापुर की 9 विधानसभा सीटों पर क्या है जीत-हार का अंतर
महोली विधानसभा : 145
शशांक त्रिवेदी बीजेपी : 111857
अनूप गुपा सपा : 99357
जीत का अंतर : 12500
सीतापुर सदर विधानसभा : 146
राकेश राठौर गुरू बीजेपी : 99099
राधेश्याम जयसवाल : 97320
जीत का अंतर : 779
हरगांव विधानसभा : 147
बीजेपी सुरेश राही बीजेपी : 116565
रामहेत भारती सपा : 78217
जीत का अंतर : 38348
लहरपुर विधानसभा : 148