सीतापुरः गुरुवार को जिलाधिकारी ने पड़ोसी जनपदों से रोजाना अप-डाउन करने वाले शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अन्य कार्मिकों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. दरअसल जिलाधिकारी ने यह आदेश सिधौली इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और पहले से ही घोषित दो हॉटस्पॉट इलाकों के मद्देनजर जारी किया है.
सीतापुरः गैर जनपद से आवागमन को डीएम ने किया पूर्ण प्रतिबंधित - सीतापुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को डीएम ने गैर जनपद में कार्यरत अधिकारियों के पड़ोसी जनपद से डेली अपडाउन पर रोक लगा दी है.
जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि, लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित सीएचसी पैथालॉजी लैब में तैनात सिधौली निवासी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी. संक्रमण से प्रभावित पूर्व में पाए गए व्यक्तियों के दृष्टिगत जनपद में दो हॉटस्पाट क्षेत्र खैराबाद और ग्राम रामाभारी तहसील बिसंवा पूर्व से घोषित हैं. ग्राम गोपालपुर मजरा काशीपुर का एक अन्य प्रकरण प्रकाश में आने के फलस्वरूप जनपद में हॉटस्पाटों सहित प्रतिबन्धित क्षेत्र में वृद्धि हो गई है.
कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद निवासी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम और निजी संस्थानों में कार्यरत व्यक्ति के पड़ोसी जनपद से डेली अपडाउन पर रोक लगा दी है. बल्कि सेवा स्थल पर रहकर शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों व कार्यालयाध्यक्षों के निर्देशन में कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए.