सीतापुर:शहर कोतवाली इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को जिंदा जलाये जाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अन्य तथ्यों की जांच कर रही है.
सीतापुर: किशोरी को मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार - crime news
यूपी के सीतापुर में किशोरी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता को गंभीर हालत में सीतापुर से लखनऊ रेफर किया गया था.
गौरतलब है कि शहर कोतवाली इलाके के शाहमहोली में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने गांव के एक युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस आशय की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शिकायत की जानकारी मिलने से आगबबूला युवक ने पीड़िता पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया, जिसमें किशोरी बुरी तरह झुलस गई. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है.