सीतापुर: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ठग श्याम किशोर पांडे राज्य भंडारण निगम व सहकारिता विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर लोगों को देता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसने एक दिन सीतापुर के डीएम को अर्दब में लेने की कोशिश की थी. वहीं इसके खिलाफ रामकोट थाने में केस दर्ज हुआ था.
अवनीश अवस्थी के फर्जी हस्ताक्षर से करता था ठगी
श्याम किशोर पाण्डेय (महामंत्री आल इन्डिया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन इम्प्लाइज यूनियन) निवासी ग्राम घोरहा थाना शाहाबाद जिला हरदोई का रहने वाला है. देर रात रामकोट पुलिस ने रामकोट थाना क्षेत्र के केशव ग्रीन सिटी के समीप एनएच 24 से श्याम किशोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार किए गए ठग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम डिपो के कुल 360 व्यक्तियों की सूची जारी की गई है तथा नियुक्ति के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव गृह के हस्ताक्षर कर फर्जी आदेश एवं प्रपत्र जारी करता था. साथ ही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छलकपट करके धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ कमाता था.