सीतापुर:जिले के रामकोट इलाके में संचालित एक नमकीन फैक्ट्री में तेल रिसाव के चलते आग लग गयी. तेल रिसाव के चलते फैक्ट्री के बॉयलर हिस्से में आग लगने से फैक्ट्री में रखा अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गया, जिससे तकरीबन 5 लाख रुपयों के कीमत का माल जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घण्टे की जद्दोजहद के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने से किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
घटना रामकोट थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की है. यहां पर स्थित संजय नमकीन फैक्ट्री में दालमोठ बनाने का कारोबार होता है. मंगलवार को इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी. फैक्ट्री में आग लगने से वहां रखा काफी सामान जलकर राख हो गया. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने आग लगने की सूचना संचालक और पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों में आग को पूरी तरह से काबू किया.
सीतापुर: नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - sitapur Ramkot Police Station
यूपी के सीतापुर में संचालित एक नमकीन फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी. तेल रिसाव के चलते फैक्ट्री के बॉयलर हिस्से में आग लगने से फैक्ट्री में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया.
नमकीन फैक्ट्री में लगी आग.
फायर ब्रिगेड के सब इंस्पेक्टर आरएस पाल का कहना है कि फैक्ट्री में तेल रिसाव के चलते ब्वायलर में आग लग गयी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. वहीं हादसे के बाद फैक्ट्री संचालक राजीव गुप्ता का कहना है कि आग लगने से तकरीबन 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं, लेकिन किसी भी तरह को जनहानि नहीं हुई है.