सीतापुरः जिले में अब तक सिर्फ 53 फीसदी ही गोल्डेन कार्ड बन पाए हैं. कार्ड बनाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए सीएचसी प्रभारियों को जो लक्ष्य दिया गया था, वह भी पूरा नहीं हो पाया, लिहाजा सीएमओ ने सीएचसी प्रभारियों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ का दिसम्बर माह का वेतन रोक दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 4 लाख 40 हजार 83 परिवार इस योजना के तहत चयनित हुए हैं. इनके गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ 2 लाख 32 हजार 731 कार्ड ही बनाये जा सके हैं. सीएमओ का कहना है कि कार्ड बनाने की रफ्तार को बढ़ाने के लिए इन लोगों को चेतावनी भी दी गई थी.