उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः 53 फीसदी ही बने आयुष्मान कार्ड, सीएचसी प्रभारियों का रोका गया वेतन - मेडिकल स्टाफ

यूपी के सीतापुर में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड में लापरवाही बरती जा रही है. लक्ष्य पूरा न होने के कारण सीएचसी प्रभारियों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ का दिसम्बर माह का वेतन रोक दिया गया है.

etv bharat
cmo office sitapur

By

Published : Dec 28, 2019, 10:44 AM IST

सीतापुरः जिले में अब तक सिर्फ 53 फीसदी ही गोल्डेन कार्ड बन पाए हैं. कार्ड बनाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए सीएचसी प्रभारियों को जो लक्ष्य दिया गया था, वह भी पूरा नहीं हो पाया, लिहाजा सीएमओ ने सीएचसी प्रभारियों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ का दिसम्बर माह का वेतन रोक दिया है.

53 फीसदी ही बने आयुष्मान कार्ड, सीएचसी प्रभारियों का रोका गया वेतन.


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 4 लाख 40 हजार 83 परिवार इस योजना के तहत चयनित हुए हैं. इनके गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ 2 लाख 32 हजार 731 कार्ड ही बनाये जा सके हैं. सीएमओ का कहना है कि कार्ड बनाने की रफ्तार को बढ़ाने के लिए इन लोगों को चेतावनी भी दी गई थी.

इसे भी पढे़ंः-वाराणसी: सीएम योगी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटे कंबल

कार्ड बनाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए सीएचसी प्रभारियों को भी लक्ष्य दिया गया था, लेकिन उन्होंने भी गोल्डेन कार्ड बनाने में पूरी तरह से लापरवाही बरती. जिसके चलते जिले में सिर्फ 52.8 फीसदी कार्ड ही बनाने का काम पूरा हो पाया है. इस लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है.
-डॉ. पी. के. सिंह, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details