उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पेड़ से टकराई बेकाबू कार, तीन श्रद्धालुओं की मौत - सीतापुर न्यूज

सीतापुर के इमिलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर के निकट एक कार हादसा हो गया. पूर्णागिरि से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

पेड़ से टकराई बेकाबू कार

By

Published : Apr 21, 2019, 1:03 PM IST

सीतापुर: पूर्णागिरि से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराने के कारण बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कार सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सभी मृतक लखनऊ के रहने वाले थे.

दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत
  • घटना इमिलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर के निकट की है.
  • बताया जाता है कि लखनऊ के रहने वाले चार लोग एक कार से पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के बाद लखनऊ के लिए वापस लौट रहे थे.
  • इसी दौरान उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई.
  • इसके कारण कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मरने वालों की पहचान सोनू शर्मा, अमित गुप्ता और संदीप सिंह के रूप में की गई है जबकि घायल का नाम ऋषि नाग बताया जा रहा है. ये सभी लोग लखनऊ के निवासी हैं. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details