सिद्धार्थनगर: भवानीगंज थानाक्षेत्र के असाधरपुर गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मामला भवानीगंज थानाक्षेत्र के असाधरपुर गांव का है. शनिवार की सुबह चार बजे गांव के बाहर 40 साल के युवक बेचन का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान मृतक की पत्नी विमला देवी ने पुलिस को बताया है कि देर रात गांव के ही दो लोग घर पर आए थे. वो उसके पति को अपने साथ बुला कर ले गए थे. इसके बाद उसके पति देर रात तक घर नहीं लौटे और कुछ देर बाद पति की मौत की खबर मिली.
यह भी पढ़ें-दो सगी बहनों से शादी करना अक्षय के लिए बना काल, ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला शव