सिद्धार्थनगर: जिले की डुमरियागंज तहसील में लेखपाल का घूस लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लेखपाल आय प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर वसूली कर रहा है. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बावजूद इसके विभाग अनभिज्ञ बना हुआ है.
लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, जांचकर होगी कार्रवाई - सिद्धार्थनगर खबर
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी अनुदान आय प्रमाण पत्र की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल पैसे ले रहा है. एसडीएम ने कहा है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में है. जांच की जा रही है.
डुमरियागंज तहसील में लेखपाल का घूस लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लेखपाल कहते हैं कि आदेश किसी का हो बिना खर्च के कैसे होगा. मेरी बाइक ही 250 रुपए का पेट्रोल पीती है. लेखपाल आय प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर वसूली कर रहा है. शादी अनुदान हेतु आय प्रमाण पत्र रिपोर्ट लगवाने आए युवक ने पहले 100 रुपये दिए फिर लेखपाल बोलता है इतने में क्या होगा. पुन: उसे कुछ और रुपये रिपोर्ट लगाने के नाम पर मिलते हैं.
एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में है. जांच की जा रही है. अगर लेखपाल दोषी पाए जाते हैं. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.