सिद्धार्थनगर: भवानीगंज कस्बे में शनिवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने लाखों के जेवरात के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इन दुकानों में एक सर्राफा, एक साइकिल और एक गारमेंट की दुकान शामिल है. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.
गौरतलब है कि घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर भवानीगंज थाना है. लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. वहीं आज सुबह दुकान पहुंचने के बाद पीड़ित दुकानदारों को इसकी जानकारी हुई. दुकानदार जब वहां पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ और दुकान खुला मिला. चोरों ने सर्राफा व्यवसाई की तिजोरी को दुकान से निकालकर कुछ दूर स्थित एक खेत में फेंक दिया. तीनों दुकानों से लाखों का सामान और हजारों की नकदी लेकर चोर फरार हो गए.