उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर में करोड़ों की लागत से बनी सड़क हुई जर्जर, जानिए क्या है वजह? - Under construction road in Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया ब्लॉक में 20 दिन पहले भैसहवा से जीतपुर तक सड़क बनी थी, जो पूरी तरह-तरह से जर्जर हो गई है. यह सड़क त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर के द्वारा बनवाई जा रही है.

etv bharat
निर्माणाधीन सड़क

By

Published : May 30, 2022, 5:38 PM IST

सिद्धार्थनगरःजिले की शोहरतगढ़ विधानसभा के जीतपुर बांध पर 20 दिन पहले बनी सड़क जगह-जगह से उखड़ और धंस गई है. बतया जा रहा है कि सड़क ओवर लोडिंग वाहनों के निकलने से टूटी है. बालू के खनन की वजह से इस सड़क पर ट्रकों का आवागमन बढ़ गया है.

दरअसल, बालू की ढुलाई कर रहे ट्रक बंधे पर चढ़ने से पहले फंस जा रहे हैं. वहीं, जेसीबी के माध्यम से इन ट्रकों को निकाला जाता है, जिससे सड़क टूट गई है. करीब 9 करोड़ की लागत से बनी निर्माणाधीन सड़क जगह-जगह से धंस कर जर्जर हालत में पहुंच गई है. यह सड़क जोगिया ब्लॉक के भैसहवा से जीतपुर तक बनी है.

बालू ठेकेदार अशोक जायसवाल


इस सड़क के पास ही बालू का ठेका है, जिससे भारी मात्रा में ट्रकें बालू लादकर इसी सड़क से होकर गुजरती रहती है, ओवरलोडिंग ट्रकों के निकलने से निर्माणाधीन सड़क जगह-जगह उखड़ गई है. यह सड़क त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर के द्वारा बनवाई जा रही है.

पढ़ेंः पुरानी पेंशन को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार ने कहा- नहीं होगी लागू

बालू ठेकेदार अशोक जायसवाल ने बताया कि वह ट्रकों पर जितना परमिशन होता है उतना ही बालू दे रहे हैं, जिससे कि बन रही सड़क पर दिक्कत न हो. सड़क टूटने को लेकर बताया कि जहां भी सड़क टूट रही है वे वहां पर सड़क बनवाने के लिए भी तैयार हैं. वहीं, इस सड़क को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड सिद्धार्थनगर अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत पर वह जांच करने गए थे, जिसमें सड़क अभी निर्माणाधीन है.

अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि सड़क पर अभी पहली लेपन ही कि गई है. अभी यह सड़क पूर्णरूप से तैयार नहीं हुई है. सड़क जब तैयार हो जाती है तो उसके बाद दो वर्षों तक ठेकेदार की जिम्मेदारी होती है कि कहीं भी सड़क टूटने पर ठेकेदार स्वंय अपने खर्चे पर बनवाता है. यह सड़क पूरी तरह से निर्माणाधीन है. ट्रकों के आवागमन से ही सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details