उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर: जांच के नाम पर डॉक्टरों से अवैध वसूली, सीसीटीवी में कैद - siddharthnagar latest news

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी के घूस लेने का मामला सामने आया है. वहीं घूस लेने का वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

डॉक्टरों से अवैध वसूली
डॉक्टरों से अवैध वसूली

By

Published : Nov 1, 2020, 10:19 AM IST

सिद्धार्थनगर:जिले में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी और पटल सहायक का घूस लेते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. बता दें कि जिले में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत अस्थाना अपने पटल सहायक राजेश श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण करने पहुंचे.

डॉक्टरों से अवैध वसूली का मामला.

नर्सिंग होम का निरीक्षण करने के बाद अल्ट्रासाउंड कक्ष में अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच के दौरान कई कमियां मिलीं. कमियों को छिपाने के लिए पैसों की डिमांड की गई. मामले को दबाने के लिए नर्सिंग होम संचालक से ढाई लाख रुपये लिये गए. रुपये लेने का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

बता दें कि जनपद में 28 पैथोलॉजी, 68 अल्ट्रासाउंड सेंटर और 88 प्राइवेट नर्सिंग होम पीसीपीएनडीटी में रजिस्टर्ड हैं. लेकिन दो-चार को छोड़कर किसी भी सेंटर में लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, पैथोलॉजी मात्र हैं. शेष सभी सेंटर अवैध रूप से नोडल अधिकारी और पटल सहायक के संरक्षण में चल रहे हैं. इस मामले में जब जिलाधिकारी से बात हुई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details