उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना नवाब मलिक के साथ, वह मंत्री हैं और रहेंगेः संजय राऊत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान संजय राऊत और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी मौजूद रहीं.

etv bharat
मंत्री आदित्य ठाकरे ने की जनसभा

By

Published : Feb 24, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 5:40 PM IST

सिद्धार्थनगरः जिले के डुमरियागंज में शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिसेना से चुनाव लड़ रहे राजू श्रीवास्तव के पक्ष में जनता से वोट मांगे. डुमरियागंज के कन्या इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल जनसभा को देखकर मुंबई से पहली बार उत्तर प्रदेश के किसी भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए आदित्य ठाकरे और संजय रावत काफी उत्साहित दिखे.

मंत्री आदित्य ठाकरे ने की जनसभा

संजय रावत ने जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला और शिवसेना को सही मायनों में हिंदुत्व और राष्ट्रवादी पार्टी बताते हुए प्रदेश में सर्वधर्म सदभाव के राजनीति की बात कही. संजय रावत के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने इस बार यूपी में बदलाव की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र में 7 साल की भाजपा सरकार और 5 साल योगी की सरकार ने लोगों को धर्म की राजनीति कर कई खेमों में बांट दिया है.

उन्होंने कहा कि शिवसेना अपने देश को बढ़ाने और उसको मजबूत करने के लिए एकता की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में इस बार जो भी सरकार बनेगी वह शिवसेना के सहयोग से ही बनेगी. जनसभा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए संजय रावत ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक पर हो रही कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर कहा कि महाराष्ट्र की अघाडी सरकार पूरी तरह से नवाब मलिक के साथ खड़ी है. भाजपा की केंद्र सरकार मुंबई की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखला गई है. मौजूदा सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक मंत्री हैं और मंत्री रहेंगे. भाजपा ईश्वर नहीं है उसको जो करना है वह करें. हम लोग हर स्तर से उसका जवाब देंगे. संजय रावत ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में भी शिवसेना को अच्छी जीत मिलेगी. यहां की भीड़ इस बात का प्रमाण है.

इसे भी पढ़ें-बसपा की तारीफ में छिपी है शाह की 'त्रिकोणीय' मुकाबले की चाल

संजय राउत राज्य सभा सांसद (महाराष्ट्र) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में शिवसेना का खाता खुलने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में डुमरियागंज की सीट शिवसेना जीत रही है. जीतने के बाद वो देश के विकास के लिए काम करने वाली पार्टी का समर्थन करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 24, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details