शामली: जनपद के आए दिन आवारा गोवंश सड़कों पर युद्धकौशल दिखाते नजर आते रहतेे हैं. इसका नया-नया वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल भी होता रहता है. सांडों की उठापटक और भागदौड़ से हर कोई परेशान है, लेकिन जिम्मेदार सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं.
सड़कों पर आफत बने गोवंश
प्रदेश की योगी सरकार ने आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए शामली जिले में भी भारी संख्या में गोशालाओं का निर्माण कराया है. गोशालाओं के निर्माण, प्रबंधन और पशुओं के चारा-पानी के लिए भारी भरकम बजट भी खर्च किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. आवारा गोवंशों की धमाचौकड़ी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही हैं. सड़कों पर इनकी मौजूदगी से हादसे भी हो रहे हैं. इन सब से परेशान किसान बार-बार जिला प्रशासन से शिकायत करते हैं. वहीं अधिकारी नियमित अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गोशाला भेजने के दावें कर रहे हैं, लेकिन हालात इससे उल्टे हैं.आवारा गोवंशों को पकड़ने वाली टीमें भी सही तरह से काम नही कर रही हैं. इसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.