शामली: कोरोना महामारी के चलते अपराधों और अपराध की प्रवृत्ति दोनों में इजाफा हुआ है. शामली में पुलिस ने हाईवे पर ढ़ाबे और होटलों पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार है. गिरोह का सरगना खुद एक ढ़ाबा संचालक बताया जा रहा है, जिसने लॉकडाउन के बाद धंधा मंदा पड़ने की वजह से खुद का गैंग तैयार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में दो अक्तूबर और तीन अक्तूबर की रात मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित दो ढ़ाबों पर लूटपाट की वारदात सामने आई थी. एसपी नित्यानंद रॉय ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया था. झिंझाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के केरटू-औदरी पर घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लुटेरों के रूप में थाना क्षेत्र के गांव औदरी निवासी फारूख, शावेज और शोएब को गिरफ्तार करते हुए हाईवे के ढ़ाबों पर हुई लूटपाट की वारदातों का भी खुलासा किया है.