शामली: जनपद में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बस में सवार अन्य यात्रियों को भी चोटे आई हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शामली: तेज रफ्तार बस पलटने से एक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल - शामली में सड़क हादसे में एक की मौत
यूपी के शामली में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बस में सवार अन्य यात्रियों को भी चोटे आई हैं.
दरअसल, कैराना क्षेत्र के मन्ना मजरा के पास हरियाणा के पानीपत से सवारियां लेकर आ रही एक प्राईवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
कहां और कब हुआ हादसा
गुरूवार की शाम करीब छह बजे हरियाणा के पानीपत से एक प्राईवेट बस सवारी लेकर शामली की ओर आ रही थी. बस जैसे ही कैराना क्षेत्र के गांव मन्ना मजरा के समीप पहुंची तो तेज रफ्तार के चलते ड्राईवर बस से नियंत्रण खो बैठा. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे में बस में सवार शामली के मोहल्ला तिमरशाह निवासी टायर व्यापारी वसीम की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार अन्य लोगों को भी चोटे आईं हैं. आस-पास के खेतों पर काम कर रहे किसानों और राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी गयी.
टायर व्यापारी का भाई भी गंभीर
व्यापारी वसीम गुरूवार को अपने भाई का इंतजार के साथ पुराने टायर खरीदने के लिए पानीपत गया था. काम निपटाने के बाद दोनों प्राईवेट बस में सवार होकर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राईवर लापरवाही से बस को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में टायर व्यापारी वसीम की मौत हो गई, जबकि उसका भाई इंतजार भी घायल हो गया. घायल का इलाज चल रहा है.