शामली: जनपद के थाना बाबरी क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत खटीमा राजमार्ग पर एक हादसा हो गया. यहां खेड़ी बैरागी गांव के बस स्टैंड के पास एक ओवरलोड ट्रक एक अखबार की पिकअप गाड़ी से जा टकराया. बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से पास के ही गांव बनती खेड़ा निवासी अंकित की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शामली: ओवरलोड ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, 3 गंभीर - शामली ताजा खबर
यूपी के शामली जिले में रेत से भरा एक ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर पिकअप से भिड़ गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.
ओवरलोड ट्रक और पिकअप की टक्कर.
शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
- मामला जिले के थाना बाबरी क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत खटीमा राजमार्ग का है.
- जहां पर एक ओवरलोड ट्रक पिकअप गाड़ी से टकरा गया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं.
- हादसे की सूचना पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
- दुर्घटना के बाद ओवरलोड ट्रक का चालक नीचे कूदकर फरार हो गए.
- मृतक अंकित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.
- लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
- सूचना पर सीओ सुरेंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
- सीओ के आश्वासन पर जाम खुला, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.