उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौहदे से तंग आकर नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

शौहदे से परेशान एक नाबालिग लड़की ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह युवक की हरकतों से तंग आकर स्कूल की पढ़ाई भी छोड़ दी थी.

Breaking News

By

Published : May 13, 2022, 9:59 PM IST

शामली :जिले में शौहदे से परेशान एक नाबालिग लड़की ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक लड़की को एक साल पहले आरोपी की हरकतों की वजह से नौवीं कक्षा की पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी. लगातार बढ़ रही आरोपी की हरकतों से लड़की परेशान थी. इसके चलते ही उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कैराना क्षेत्र के एक गांव की है.

बताया जाता है कि एक स्थानीय युवक द्वारा लगातार लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोपी उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. युवक की हरकतों से तंग आकर लड़की को स्कूल की पढ़ाई भी छोड़नी पड़ गई थी. लड़की 11 मई को अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान उसने पंखे से लटकते हुए आत्महत्या कर ली.

पिता की तहरीर पर मुकदमा :लड़की के पिता ने बताया कि एक साल पहले गांव के ही आरोपी युवक की हरकतों के चलते बेटी को नौवीं कक्षा की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. पिता ने बताया, 'मैंने पहले भी आरोपी युवक की हरकतों का विरोध किया था लेकिन उस दौरान ग्राम समाज के दबाव में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हो पाई थी. इससे आरोपी की हरकतें और भी बढ़ गई थी'. आरोप है कि युवक पिछले कुछ समय से लड़की को फोन पर परेशान कर रहा था. ईटीवी भारत जब पूरे मामले की पड़ताल के लिए मृतका के गांव पहुंचा तो पता चला कि लड़की की मां की भी कई साल पहले मौत हो चुकी है. उसका पिता बेटी और छोटे बेटे की परवरिश के लिए मजदूरी करता है.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

आरोपी युवक गिरफ्तार :कैराना कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 305, 325 और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. उधर, एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि छेड़छाड़ और छात्रा को परेशान करने के संबंध में पूर्व में परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details