शामली :सोमवार को यानी आज कैराना में विधायक नाहिद हसन द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद 50 हजार समर्थकों के साथ जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी गई है. विधायक के इस आंदोलन को जिला प्रशासन ने अवैध करार देते हुए कैराना समेत पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंताजात किए हैं. पुलिस द्वारा पूरे जिले में प्रचार कराते हुए प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की सख्त हिदायत भी दी गई है.
कैराना में भारी फोर्स तैनात
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐहतिहात के तौर पर किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए जिले को तीन जोन व छह सेक्टरों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि कैराना में 14 स्थानों पर पुलिस बैरियर स्थापित करते हुए तीनों पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ आरएएफ, पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. इनके अलावा कैराना में छह थाना प्रभारी, बारह निरीक्षक, 75 दारोगा, 200 सिपाही, 40 महिला सिपाही, 10 क्यूआरटी, 65 दीवान को तैनात किया गया है.