शामली:कैराना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिक पर छापेमारी कर शिकंजा कसा है. विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध क्लीनिक चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग की टीम एक हॉस्पिटल पर भी छापेमारी के लिए पहुंची थी, लेकिन पता चला कि वह कई महीनों से बंद है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा
- जिले में इकबाल क्लीनिक के नाम से एक क्लीनिक संचालित हो रही थी.
- क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर ने अपना पंजीकरण आयुर्वेदिक और यूनानी कार्यालय मुजफ्फरनगर से होना बताया.
- पंजीकरण में पिछले चार सालों से नवीनीकरण नहीं कराया गया था.
- डॉक्टर ने अपने बीयूएमएस के पेपर दिखाए और ट्रीटमेंट एलोपैथिक का करते हैं.
- एनजीटी, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और फायर का उनके पास कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है.