उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Wedding In Shamli : कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर मंडप से भागा दूल्हा, परिजनों ने बारातियों को बनाया बंधक - Wedding In Shamli

यूपी के शामली में शादी से पहले दूल्हा गायब हो गया, क्योंकि लड़की पक्ष ने उसके द्वारा अतिरिक्त दहेज के रूप में दी गई कार और तीन लाख रुपये की मांग ठुकरा दी थी. इसके चलते शादी समारोह में खलबली मच गई.

etv bharat
शादी में कार

By

Published : Feb 20, 2023, 9:47 PM IST

शामलीःजिले में दहेज की कुप्रथा को बयां करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां लड़की के घर बारात लेकर पहुंचा 25 वर्षीय दूल्हा अतिरिक्त दहेज के रूप में कार और तीन लाख रूपये की मांग ठुकराने पर मंडप से गायब हो गया. दूल्हे के गायब होने पर मंडप में खलबली मच गई. आक्रोशित घरातियों ने बारात में शामिल कुछ लोगों को बंधक बनाते हुए पुलिस को सौंप दिया.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शामली जिले के कांधला कस्बे का है. यहां मोहल्ला शेखजादगान में रहने वाले मोहम्मद यासीन नाम के चिनाई मिस्त्री की दो बेटियों का निकाह एक साथ रविवार की शाम को होना था. यासीन ने बताया कि उसकी एक बेटी शाईस्ता की बारात 11 किलोमीटर दूर कैराना से आई थी, जिसमें दूल्हा बिलाल 100 बारातियों को भी साथ में लेकर आया था. इसके बाद दूसरी बेटी की बारात बागपत जिले से आई हुई थी.

यासीन के अनुसार 'शादी से ठीक पहले दूल्हे बिलाल ने एक कार और अतिरिक्त दहेज के रूप में 3 लाख रुपये की मांग की, लेकिन हमने मांग को खारिज कर दिया. क्योंकि हमारे द्वारा पूर्व में ही पर्याप्त दहेज बेटी की होने वाली ससुराल में पहुंचा दिया गया था'. पीड़ित पिता ने बताया कि 'हम दूसरी बेटी का निकाह पढ़ा रहे थे, क्योंकि उसकी बारात को दूर जाना था, लेकिन इसी का फायदा उठाकर दूल्हा बिलाल अचानक मंडप से गायब हो गया. इसके बाद उसके साथ एक सभी रिश्तेदार भी एक-एक करके कार्यक्रम से जाने लगे.

दूल्हे के गायब होने पर गर्म हुआ माहौल
दूल्हे के गायब होने की खबर फैलते ही माहौल गरम हो गया. इसके बाद घराती पक्ष के लोगों ने बारातियों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच दूल्हे पक्ष ने तीन बारातियों को पकड़ लिया, जो कार्यक्रम स्थल से भाग रहे थे. तीनों बारातियों को बंधक बनाते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सोमवार की शाम कांधला थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायती तहरीर नहीं दी गई है, क्योंकि दोनों पक्ष आपसी सहमति से मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर पुलिस को शिकायत मिलती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Firozabad news : दाे बच्चाें का पिता चुपके से कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details