शामली: जिले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने मौलाना साद के फार्म हाउस पर छापेमारी की है. मौलाना साद तबलीगी जमात से जुड़े कोराना संक्रमण के खुलासे के बाद पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने घंटे भर तक साद के फार्म हाउस को खंगालते हुए यहां रहने वाले लोगों से भी गहन पूछताछ की. टीम के सदस्य छापेमारी पूरी होने के बाद मीडिया के सामने चुप्पी साधते हुए फार्म हाउस से निकल गए.
मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा देश के लोगों को कोराना संक्रमण की सौगात बांटने वाला दिल्ली मरकज के गुनहगार मौलाना साद पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा है. वह लगातार ऑडियो टेप के जरिए अपने बयान तो जारी कर रहा है, लेकिन खुद सामने नहीं आ रहा है.
मौलाना का सुराग तलाशने के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने शामली के कांधला में छापेमारी के लिए पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां पर मौलाना साद के ऑलीशान फार्म हाउस पर छापेमारी करते हुए यहां रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की.
घंटे भर तक ली गई तलाशी
गुरुवार की दोपहर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने कांधला पहुंचकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मौलाना साद के फार्म हाउस पहुंचकर छापेमारी की. क्राइम ब्रांच की टीम घंटे भर तक फार्म हाउस के अंदर तलाशी लेती रही, जबकि मीडिया को इस छापेमारी से दूर ही रखा गया.
कांधला में होनी थी बेटी की शादी
पूरे देश को कोरोना की जमात का तोहफा देने वाले दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद मूल रूप से शामली के कांधला कस्बे के रहने वाले हैं. यहीं पर उनकी पुश्तैनी जायदाद और परिवार के लोग भी रहते हैं. कांधला में साद की एक आलीशान कोठी और बाग भी है. कस्बे में मौलाना साद की आलीशॉन कोठी में ठाट-बाट का पूरा इंतजाम है. इसके लिए यहां पर स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है. मौलाना अक्सर यहां पर परिवार के साथ आते-जाते रहते थे. हाल ही में पांच अप्रैल को कांधला में ही मौलाना साद की बेटी की शादी होनी तय थी, जिसे मरकज से जुड़ा कोरोना संक्रमण का खुलासा होने के बाद फरार हुए मौलाना ने टाल दिया था.
इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ