उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कार के अंदर मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव

उत्तर प्रदेश के शामली में एक प्रॉपर्टी डीलर का शव बुधवार सुबह एक कार से बरामद किया गया. हालांकि शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

गाड़ी में मिला शव.
गाड़ी में मिला शव.

By

Published : Sep 16, 2020, 1:18 PM IST

शामली:जिले के कैराना के बराला बाईपास मार्ग पर बुधवार सुबह एक आई 20 कार से शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए मृतक की शिनाख्त की. मृतक कैराना क्षेत्र के ही गांव पावंटीकलां का प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है.

मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है. बुधवार सुबह गांव बराला के बाईपास मार्ग पर ग्रामीणों ने एक आई-20 कार को देखा. कार में एक व्यक्ति का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार खोलकर देखा तो पिछली सीट पर एक शव पड़ा था. पुलिस ने ड्राईविंग लाइसेंस के जरिए शव की शिनाख्त पावटीकलां कैराना निवासी मुरसलीन के रूप में की.

गाड़ी में मिला शव.

पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय मुरसलीन प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. हालांकि शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन मुंह से खून निकल रहा था. पुलिस ने घटनास्थल पर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला प्रभारी नासिर चौधरी एडवोकेट के मुताबिक मुरसलीन ने 25 अगस्त को सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ के समक्ष पार्टी कार्यालय पर आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की थी. इसके बाद मुरसलीन ने कैराना में पार्टी के दो कार्यक्रम भी कराए थे.

मुरसलीन के भाई फाजिल का कहना है कि मुरसलीन अपनी बिरादरी का चेयरमैन था. वह भविष्य में कैराना विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details