उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या - रस्सी से बांधकर धारदार हथियार से हत्या

शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में शनिवार को पॉश कॉलोनी के पीछे युवक का शव बरामद हुआ है. युवक को रस्सी से बांधकर धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

युवक की धारदार हथियार से हत्या
युवक की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Feb 13, 2021, 9:50 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में हत्याओं का दौर लगातार जारी है. शनिवार सुबह व्यापारी के बेटे की गले में रस्सी बांधकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक की खून से लथपथ लाश एक वीआईपी कॉलोनी के पीछे नदी किनारे मिली है. पुलिस हत्या के मामले की तफ्तीश में जुटी है.

गढ़ी पुरा का रहने वाला था युवक
घटना थाना रोजा क्षेत्र की सिटी पार्क कॉलोनी के पीछे नदी किनारे की है, जहां सुबह 18 साल के युवक अफजान की गले में रस्सी बांधकर धारदार हथियार से हत्या किया हुआ शव मिला. युवक अफजान थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गढ़ी पुरा का रहने वाला था.

परिजनों का आरोप
परिवार वालों का आरोप है कि अफजान को कल शाम किसी ने फोन करके बुलाया था. उसके बाद से अफजान घर वापस नहीं लौटा. वहीं घर वालों ने उसकी तलाश की तो अफजान की लाश खून से लथपथ एक कॉलोनी के पीछे नदी किनारे मिली और लाश के पास में उसकी मोटरसाइकिल मिली है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या करके उसका शव फेंका गया है. हत्या क्यों और किसने की है इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

रोजा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नदी किनारे मिला है. इस मामले में जांच की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-एस आनंद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details