उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - shahjahanpur news

यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक के पेट में उसी के गांव के एक अन्य युवक ने गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 6, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:घटना जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के धूलिया गांव की है. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को उसी के गांव के एक अन्य युवक ने गोली मार दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली.
  • घटना थाना निगोही क्षेत्र के धूलिया गांव की है.
  • यहां गांव के रहने वाले सलमान को फहीम ने घेरकर तमंचे से पेट में गोली मार दी.
  • बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस पर तमंचे से दो और फायर भी किए.
  • इसके बाद घायल सलमान ने एक घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने सलमान को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
  • पूरी घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
  • फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


एक युवक, जिसके पेट में गोली लगी थी, भर्ती कर लिया गया है. उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
-डॉ. मेराज आलम, ईएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details