शाहजहांपुर:दरअसल मिशन इंद्रधनुष योजना की वर्कशॉप आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में की गई. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दो दिसंबर से जनपद के चार ब्लाक जलालाबाद, जैतीपुर, मदनापुर और निगोही में मिशन इंद्रधनुष योजना 2.0 के तहत टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा.
- दो दिसंबर से जिले के चार ब्लाकों में मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत की जाएगी.
- इस कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
- इसके माध्यम से 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.
- 12 गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा.
- मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम होने के बाद भी जिला पिछड़ा रह गया था, जिसके बाद मिशन 2.0 का शुभारंभ किया जा रहा है.