शाहजहांपुरः जिले में एक युवती ने रविवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. युवती का आरोप है कि नवनिर्वाचित वार्ड के प्रत्याशी के धमकाने के बाद उसने खुद को आग लगाई है. फिलहाल गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती इलाके का है. यहां की रहने वाली सरोज यादव का कहना है कि धार्मिक स्थल को लेकर पवन गुप्ता नाम के व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा था. आरोप है कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद पवन गुप्ता ने युवती को धमकाया और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर उसके भाई को पकड़वा दिया. इसी बात से परेशान होकर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोगों ने किसी तरह से युवती को आग की लपटों से बचाया, लेकिन तब तक महिला काफी जल चुकी थी. फिलहाल गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.